Wpl 2025 UPW vs GG Gujarat giants beat up warriorz by 81 runs beth mooney smashes 96 kashvee.

महिला प्रीमियर लीग 2025 अब यूपी की ओर बढ़ चला है. इसके साथ ही तीसरा फेज भी शुरू हो गया है, जिसका पहला मुकाबला यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स के बीच लखनऊ में खेला गया. इस मैच में गुजरात ने यूपी को बुरी तरह रौंद दिया. एशले गार्डनर की कप्तानी वाली इस टीम ने पहले बैटिंग की और बेथ मूनी की शानदार 96 रनों की पारी के दम पर 186 रनों का स्कोर खड़ा किया. वहीं दूसरी पारी में गेंदबाजों ने कमाल दिखाया और यूपी को महज 105 रनों पर ढेर कर दिया. इस तरह गुजरात ने मुकाबले को 81 रनों के बड़े अंतर से जीता और अब पॉइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाते हुए वो दूसरे नंबर पर चली गई है. बता दें इस मैच से पहले वो सबसे आखिरी स्थान पर थी.

मूनी और हरलीन का कोहराम

दीप्ति शर्मा की कप्तानी वाली यूपी वॉरियर्स अपने होमग्राउंड का पहला ही मैच हार गई है. दीप्ति ने टॉस जीतकर गुजरात को पहले बैटिंग के लिए बुलाया था. हालांकि, बैटिंग में उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले ही ओवर में टीम ने ओपनर दयालन हेमलता का विकेट गंवा दिया. लेकिन इसके बाद बेथ मूनी और हरलीन देओल ने बल्ले से कोहराम मचा दिया.

दोनों ने मिलकर 101 रनों की साझेदारी की. हरलीन ने 32 गेंद में 45 रनों की पारी खेली. हालांकि, वो 13वें ओवर में आउट हो गईं. उनके आउट होने के बावजूद मूनी की तूफानी बैटिंग जारी रही. वो अंत तक क्रीज पर जमी रहीं और 59 गेंद में नाबाद 96 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 17 चौके जड़े. उनकी इस पारी के दम पर गुजरात की टीम 20 ओवरों में 186 रन का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही. मूनी को उनकी ताबड़तोड़ बैटिंग के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.

गेंदबाजों ने बरपाया कहर

बल्लेबाजों के बाद गुजरात के गेंदबाजों ने कहर बरपा दिया. कप्तान एशले गार्डनर ने डिएंड्रा डॉटिन को पहले ओवर में गेंद थमाई और उन्होंने 5 गेंदों में ही 2 विकेट झटक लिए. इसके बाद पावरप्ले में काशवी गौतम और मेघना सिंह 1-1 विकेट लेकर यूपी की टीम को पूरी तरह दबाव में डाल दिया. इससे वो अंत तक नहीं ऊबर सकी. महज 36 के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट गई थी.

वहीं 105 के स्कोर तक जाते-जाते 17.1 ओवर में सभी बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए. इस दौरान काशवी गौतम ने 3 ओवर में सिर्फ 11 रन देकर 3 विकेट चटकाए. तनुजा कंवर ने भी बेहतरीन बॉलिंग करते हुए 3 ओवर में महज 14 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. इसके अलावा डिएंड्रा डॉटिन ने 2 विकेट, मेघना सिंह और एशले गार्डनर ने 1-1 विकेट चटकाए.

Leave a Comment