भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल 4 मार्च को दुबई में खेला जाएगा. इस मुकाबले में भारत का पलड़ा भारी बताया जा रहा है लेकिन ऑस्ट्रेलिया भी कम नहीं है. इस मुकाबले से पहले आर अश्विन ने अपनी कुछ राय शेयर की हैं, जिसके दम पर टीम इंडिया आसानी से ऑस्ट्रेलिया को हरा सकती है. आर अश्विन ने अपने YouTube चैनल पर बात करते हुए सेमीफाइनल के लिए कुछ मजेदार भविष्यवाणियां की हैं, जिनमें से एक ये है कि ग्लेन मैक्सवेल, कुलदीप यादव के हाथों आउट होंगे. साथ ही अश्विन ने बताया कि टीम इंडिया लगातार दूसरी बार आईसीसी टूर्नामेंट जीतने वाली है.
क्या बोले अश्विन
अश्विन ने कहा, ‘मुझे लगता है कि भारत लगातार दूसरा ICC खिताब जीतने वाला है. मैं आपको ये बता दूं, ग्लेन मैक्सवेल वरुण चक्रवर्ती को नहीं समझ पाएंगे और अंत में वो कुलदीप यादव के हाथों आउट होंगे.’ अश्विन ने कहा कि कुलदीप यादव की गेंदें मैक्सवेल के पलले नहीं पड़ती हैं.
हेड हैं बड़ा खतरा
ट्रेविस हेड को अश्विन ने बड़ा खतरा बता दिया. अश्विन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ मैच में बराबरी का मुकाबला करने के लिए ट्रेविस हेड को पहले 10 ओवरों में जोरदार पारी खेलनी होगी. अश्विन ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया के लिए सेमीफाइनल में मैच बनाने का एकलौता तरीका ये है कि ट्रैविस हेड पहले 10 ओवरों में जबरदस्त बल्लेबाजी करें. हेड और वरुण की लड़ाई वो है जिसका मैं इंतजार कर रहा हूं.’
हेड के खतरे को कम करने के लिए, अश्विन चाहते हैं कि भारत की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 विकेट लेने वाले वरुण चक्रवर्ती को नई गेंद दे. अश्विन ने कहा, ‘जैसे ही हेड स्ट्राइक पर आएंगे, मैं वरुण को नई गेंद दूंगा. हेड को पेस का विकल्प भी न दें, बल्कि तुरंत वरुण को गेंद दें. मैं हेड को पहले 10 ओवरों में स्पिन के साथ संघर्ष करने की चुनौती दूंगा. यही मेरी रणनीति होगी.’
14 साल पहले जीता था भारत
भारत के खिलाफ आईसीसी टूर्नामेंट के नॉक आउट में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन जोरदार है. ऑस्ट्रेलिया को 14 साल पहले भारत ने आईसीसी टूर्नामेंट के नॉक आउट में हराया था. ये जीत साल 2011 में मिली थी. हालांकि, 2024 T20 विश्व कप में, भारत ने सुपर 8 में ऑस्ट्रेलिया को आसानी से हराया था, जिससे ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट से बाहर हो गया था.
भारत-ऑस्ट्रेलिया दोनों रंग में
भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमें चैंपियंस ट्रॉफी में रंग में नजर आ रही हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया ने अबतक एक भी मैच नहीं गंवाया है. भारतीय टीम ने बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को हराया है. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड और अफगानिस्तान को मात दी है और उसका एक मैच बारिश के चलते रद्द हुआ. वैसे टीम इंडिया सेमीफाइनल मैच में फायदे में रहने वाली है क्योंकि उसने अपने सभी मुकाबले दुबई में खेले हैं और उसे यहां की परिस्थिति का आभास है. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की टीम 2019 के बाद दुबई में वनडे मैच खेलेगी जो कि उसके लिए चुनौती साबित होगी. हालांकि दुबई में ऑस्ट्रेलिया ने 5 में से 4 वनडे जीते हैं.