चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले दुबई में खेल रही है. दरअसल, बीसीसीआई ने भारतीय टीम को पाकिस्तान ना भेजने का फैसला लिया था. जिसके बाद आईसीसी ने इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर करवाया. टीम इंडिया अब सेमीफाइनल के लिए भी क्वालीफाई कर चुकी है. इस बड़े मैच में उसका सामना ऑस्ट्रेलिया की टीम से होगा. कई दिग्गजों का मानना है कि भारतीय टीम ने ग्रुप स्टेज में अपने सभी मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले हैं, ऐसे में उसका पलड़ा भारी है. लेकिन आपको बता दें कि भारतीय टीम दुबई में सुरक्षित नहीं है.
दुबई में सुरक्षित क्यों नहीं है टीम इंडिया?
भले ही भारतीय टीम ने ग्रुप स्टेज में खेले तीनों मुकाबलों में बाजी मारी थी, लेकिन वह ऑस्ट्रेलिया को बिल्कुल भी हल्के में नहीं ले सकती है. नॉकआउट मैचों में ऑस्ट्रेलिया की टीम को हराना काफी मुश्किल होता है. वहीं, ये मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में है, जो टीम इंडिया के लिए एक बड़ी टेंशन साबित हो सकता है. दरअसल, दुबई के इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया की टीम का दबदबा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने 16 साल पहले इस मैदान पर आखिरी और इकलौता मुकाबला गंवाया था.
बता दें, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक 5 वनडे मुकाबले खेले हैं. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने 4 मुकाबलों में बाजी मारी है और सिर्फ 1 मैच में ही उसे हार का सामना करना पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया ने ये मैच साल 2009 में गंवाया था, जो इस मैदान पर उसका पहला वनडे मुकाबला भी था. इसके बाद खेले गए सभी 4 मैचों में ऑस्ट्रेलिया की टीम हावी रही है. इस दौरान उसने 2 मैच मार्च के महीने में ही खेले हैं, जिसका फायदा उसे इस बार भी मिल सकता है. हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने दुबई में आखिरी वनडे साल 2019 में खेला था. यानी वह लगभग 6 साल के बाद यहां वनडे मैच खेलेगी.
14 साल के नॉकआउट में AUS को नहीं हराया
टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी टेंशन ये भी है कि उसने ऑस्ट्रेलिया को पिछले 14 सालों में एक भी नॉकआउट मैच नहीं हराया है. भारतीय टीम ने नॉकआउट मैच में आखिरी बार साल 2011 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को पटकनी दी थी. इसके बाद इन दोनों टीमों के बीच 3 आईसीसी नॉकआउट मैच हुए हैं और भारत ने सभी मैच गंवाए हैं. ये तीन मैच 2015 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच, 2021 टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच और 2023 वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मैच है. भारत ने ये सभी बड़े मुकाबले गंवाए हैं.