पंड्या ने अपनी पत्नी को बर्थडे से एक दिन पहले ही उपहार दे दिया, वो भी ऐसा कि पूरे जमाने ने देखा. हम यहां हार्दिक पंड्या नहीं बल्कि उनके बड़े भाई क्रुणाल पंड्या की बात कर रहे हैं, जिन्होंने अपनी पत्नी पंखुड़ी शर्मा के बर्थडे से ठीक एक दिन पहले ना सिर्फ दमदार प्रदर्शन किया है बल्कि अपने ऑलराउंड खेल की बदौलत टीम को मैच जिताते हुए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी जीता है. क्रुणाल पंड्या इन दिनों डीवाई पाटिल T20 लीग में खेल रहे हैं.
क्रुणाल पंड्या ने पत्नी को दिया बर्थडे गिफ्ट
क्रुणाल पंड्या की पत्नी पंखुड़ी शर्मा 4 मार्च 2025 को अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं. उनके बर्थडे से एक दिन पहले यानी 3 मार्च को क्रुणाल पंड्या नवी मुंबई के मैदान पर डीवाई पाटिल T20 लीग का मुकाबला खेलने उतरे और छा गए. क्रुणाल डीवाई पाटिल रेड टीम के कप्तान थे, जिसका मुकाबला जैन इरिगेशन टीम से था. मुकाबले में डीवाई पाटिल रेड ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 6 विकेट पर 202 रन बनाए.
पहले बल्ला चला, फिर गेंद से कहर बरपाया
डीवाई पाटिल रेड की तरफ से उसके कप्तान क्रुणाल पंड्या सबसे टॉप स्कोरर रहे, जिन्होंने 31 गेंदों में 167.74 की स्ट्राइक रेट से 52 रन जड़े. पंड्या की पारी में 4 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. हालांकि, क्रुणाल पंड्या का काम अपनी टीम के लिए सिर्फ बल्लेबाजी तक ही सीमित नहीं रहा. इसके बाद उन्होंने गेंद से भी कहर बरपाया.
डीवाई पाटिल रेड से मिले 203 रन के लक्ष्य का पीछा करने जैन इरिगेशन की टीम जब उतरी तो क्रुणाल पंड्या ने अपने साथी गेंदबाजों पुनीत दुबे और सौम्य पांडे के साथ मिलकर विकेटों की झड़ी लगा दी. क्रुणाल ने तो 4 ओवर भी अपने कोटे के पूरे नहीं फेंके. उन्होंने बस 3.1 ओवर गेंदबाजी की और उसमें 31 रन देकर 3 विकेट झटक लिए. यानी बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने जितनी गेंदों का सामना किया, गेंदबाजी में रन भी उतने ही दिए.
30 रन से जीत का बर्थडे गिफ्ट
क्रुणाल पंड्या एंड कंपनी की कहर बरपाती गेंदबाजी का असर ये हुआ कि जैन इरिगेशन टीम से 203 रन नहीं बने. उनकी इनिंग 18.1 ओवर में 172 रन बनाकर थम गई. और वो 30 रन से मुकाबला हार गए. पहले बल्ले फिर गेंद से करिश्माई प्रदर्शन करने के लिए क्रुणाल पंड्या को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.